स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही OnePlus Nord हैंडसेट लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में कथित रूप से ड्यूल सेल्फी कैमरा दिए जाने की खबर है। अगर ऐसा होता है तो यह कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा जो ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन का टीजर पेज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर जारी किया गया है। OnePlus Nord को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। तो चलिए इस फोन में क्या खास हो सकता है यह जानते हैं।
Android Central की रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Nord में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का होगा। यह कटआउट फोन के ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड होगा। यह डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुई सीरीज Realme X3 में देखने को मिला है। कंपनी के लैगेसी की बात की जाए तो दिसंबर 2013 में कंपनी का पहला फोन लॉन्च किया गया था। वहीं, अब OnePlus 8 सीरीज लॉन्च की गई है। कंपनी ने अब तक केवल ऐसे ही फोन्स लॉन्च किए हैं जिनमें सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
पिछले साल एक प्रोटोटाइप स्पॉट किया गया था जिसमें दो पंच होल सेल्फी कैमरा सेटअप देखा गया था। इसे OnePlus 8 Pro बताया जा रहा था। लेकिन इस फोन को सिंगल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया गया है। OnePlus Nord क्वाकी बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 12 जीबी तक रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट भी दी जाने की उम्मीद है। कंपनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की थी। इसमें NORD नाम का मॉनिकर स्पॉट किया गया था। हालांकि, कंपनी ने इस फोटो को हटा दिया है।