टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध करा रही है जिसमें अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी गई है। साथ ही कई ऐसे प्लान्स भी कंपनी उपलब्ध करा रही है जिसके तहत प्रतिदिन 3 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इनमें से एक प्लान 401 रुपये का है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को 399 रुपये का 1 साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इस प्लान और क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
Reliance Jio के 401 रुपये प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 6 जीबी डाटा अतिरिक्त भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। कुल मिलाकर इस प्लान में 90 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाती है।
अन्य बेनफिट्स:
डेली डाटा के अलावा यूजर्स को जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाएंगे। जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स 1 साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी कीमत 399 रुये है जिसे फ्री में 401 रुपये के प्लान के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
3 जीबी डेली डाटा वाले अन्य प्लान्स:
401 रुपये के अलावा कंपनी 999 रुपये और 349 रुपये के प्लान भी उपलब्ध करा रही है जिसमें 3 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाता है। 999 रुपये के प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें कुछ मिलाकर 252 जीबी डाटा दिया जाता है। वहीं, 349 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।