Google Maps का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। हमें चाहें कहीं भी जाना हो Google Maps रास्ता बताकर आसानी से हमें वहां पहुंचा देता है। चाहें हमें 500 मीटर दूर जाना हो या फिर 1000 किमी दूर, Google Maps पर हमें हर रास्ता मिल जाता है। यह एक नेविगेशन ऐप है जो बेहद उपयोगी साबित हुई है। हालांकि, लोगों में यह धारणा है कि Google Maps को केवल ऑनलाइन यानी इंटरनेट के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने एक ऐसा फीचर भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है जिसके तहत Google Maps को बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कई बार बाहर घूमने जाते समय इंटरनेट गायब हो जाता है ऐसे में यह फीचर तब बहुत काम आता है। तो चलिए जानते हैं कि Google Maps को ऑफलाइन कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां हम आपको iOS और एंड्रॉइड पर ऑफलाइन मैप इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।
एंड्रॉइड में इस तरह इस्तेमाल ऑफलाइन मैप:
- अगर आप एंड्रॉइड डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो आपको सबसे पहले Google Maps ऐप ओपन करनी होगी।
- इसके बाद ऐप में अपनी जीमेल आईडी से साइन इन करें। इस दौरान इंटरनेट कनेक्शन का होना अनिवार्य है।
- इसके बाद उस जगह को सर्च करें जहां आपको जाना है। आज जगह के नाम के साथ-साथ एड्रेस भी डाल सकते हैं।
- इसके बाद More के बटन पर टैप करें। यहां आपको ऑफलाइन मैप विकल्प को सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा।
- इसे सेलेक्ट कर आप उस जगह का मैप डाउनलोड कर पाएंगे जहां आपको जाना है।
- इस मैप को देखने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं होगी।
iOS में इस तरह इस्तेमाल ऑफलाइन मैप:
जो तरीका एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऊपर बताया गया है वही तरीका iOS यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। बिना इंटरनेट बिना परेशानी आप इस मैप को इस्तेमाल कर पाएंगे।