इस तरह लगाएं परफेक्ट मस्कारा, चेहरे को मिल जाएगा अलग लुक

हर महिला को खूबसूरत दिखने का शौक होता है। एक परफेक्ट ड्रेस से लेकर परफेक्ट मेकअप तक महिलाएं हर अवसर पर हर बात का ध्यान रखती हैं। खासतौर से महिलाएं अपनी आंखों को लेकर बेहद सेंसिटिव होती हैं। इसके लिए वो मस्कारा और आई मेकअप का सहारा लेती हैं। वो चाहती हैं कि उनकी आंखें सबसे खूबसूरत लगें। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें आई मेकअप के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है। शायद आप भी उनमें से एक हों। इसी के चलते हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आप परफेक्ट मस्कारा किस तरह और कैसे लगा सकती हैं। साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप अपनी आई लैशेज को कैसे बढ़ा सकते हैं।

इस तरह लगाएं परफेक्ट मस्कारा:

ब्लैक लिक्विड आई लाइनर लें। इसके बाद एक बारीख सी रेखा खींचें। ध्यान रखें की आईलैशेज की बरौनियों के बालों के बीच का हिस्सा नजर न आए। अच्छे से मस्कारा लगाएं। अगर आप नकली आईलैशेज लगाती हैं तो उसे इस तरह से सेट करें की वो नेचुरल लगें। साथ ही हल्का-सा काजल जरूर लगाएं।

  • सबसे पहले लैशेज को घना दिखाने के लिए लैश प्राइमर लगाएं। बरौनियों पर प्राइमर इस तरह लगाएं की वो एक-दूसरे से चिपके नहीं। लैश प्राइमर को दो कोट में लगाएं।
  • इसके बाद लैशेज को तीन हिस्सों में बांटें। इन्हें कर मस्कारा लगाएं। बीच वाले हिस्से को माथे की तरफ, अंदर वाले हिस्से को भौंहों की तरफ और आंख के बाहरी कोने वाले हिस्से को कान के थोड़ा ऊपर वाले की तरफ सेट करें। इससे आई लैशेज घनी नजर आएंगी।
  • इसके बाद नीचे की आईलैशेज के लिए मस्कारा ब्रश का इस्तेमाल करें। इस पर वर्टिकल शेप में ही हल्का-हल्का मस्कारा लगाएं। ध्यान रहे की मस्कारा स्कीन पर न लग जाए। हाथों का बैलेंस बनाए रखें।

उपरोक्त सभी बातों का ध्यान अगर आप रखती हैं तो आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगेंगी।