Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने वीबो के जरिए दी है। हालांकि, यह फोन किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। यहां बताया गया है कि यह फोन भी कस्टमाइजेबल होगा जिस तरह Asus ROG Phone 2 था। इस फोन को लेकर कई खबरें भी लीक हो चुकी हैं। इसे भारत में कब लाया जाएगा इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है।
Asus ROG Phone 3 की संभावित डिटेल्स: TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.9 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। रैम और स्टोरेज के आधार पर फोन तीन विकल्पों में आएगा। फोन में 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी रैम दी जा सकती है। वहीं, स्टोरेज के आधार पर फोन में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में बायीं ओर सेकेंडरी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।
Asus ROG Phone 2 के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। फोन पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.9 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 512 जीबी तक की स्टोरेज भी दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।