हर महिला की इच्छा होती है कि उसकी त्वचा बेदाग रहे। लेकिन आजकल की प्रदूषण भरी लाइफ में यह मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदूषण को एक बड़ी वजह है लेकिन इससे बड़ी वजह यह भी है कि हमें रोजाना इतने काम होते हैं कि हमें अपनी स्कीन की तरफ ध्यान देने का समय ही नहीं मिलता है। ऐसे में खूबसूरत और बेदाग स्किन पाने के लिए न सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी खान-पान की ही जरुरत नहीं होती है बल्कि हमारी स्कीन को अतिरिक्त केयर की भी जरुरत होती है। इसी के चलते हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि बेदाग स्कीन के लिए चावल के आटे का फेस पैक काफी अच्छा होता है। चेहरे को बेदाग रखने में चावल का आटा काफी मददगार साबित होता है। यहां हम आपको इस फेस पैक को बनाने का तरीका बता रहे हैं। इसे बनाने के कई तरीके हैं।
पहला तरीका: 4 चम्मच चावल का आटा लें। अगर आपके पास चावल का आटा नहीं है तो 4 चम्मच चावल को 3 से 4 घंटे के लिए भिगा दें। इसके बाद इसमें 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध डालें और पीस लें। वहीं, 4 चम्मच चावल का आटा लें और उसमें 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध डालकर पैक बना लें। इसे अच्छे से फेस पर लगाएं और 1 घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें। हफ्ते में इस प्रक्रिया को 3 बार दोहराएं। कुछ दिनों में ही आपको अंतर दिखने लगेगा।
दूसरा तरीका: डेड स्कीन को ठीक करने के लिए 4 चम्मच चावल भिगोकर दरदरा पीस लें। इसके बाद उसमें थोड़ा शहद और नींबू मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। 1 घंटे बाद पानी से धो लें।
तीसरा तरीका: चावल में ऐसे तत्व होते हैं जो स्कीन के लिए व्हाइटनिंग एजेंट साबित होते हैं। साथ ही चेहरे को गंदगी से बचाते हैं। चावल दरदरा पीसकर उसमें शहद और 3 चम्मच दही मिलाएं। इसे अच्छे से मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से इसे स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।