OPPO Find X2 सीरीज को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के तहत दो फोन्स पेश किए गए थे जिसमें एक OPPO Find X2 और दूसरा OPPO Find X2 Pro है। लॉन्च के समय OPPO Find X2 Pro की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा गया था। वहीं, OPPO Find X2 की कीमत के बारे में बताया गया था कि यह फोन 64,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अगर उपलब्धता की बात करें तो OPPO Find X2 को भारत में खरीदने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यहां हम आपको इन्हीं ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
OPPO Find X2 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 64,990 रुपये है। इस फोन को No Cost EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही 7,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। Citibank बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Oppo Find X2 के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर काम करता है। इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विजन डिस्प्ले दिया गया है। यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 12 जीबी रैम से लैस है। फोन में 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो सोनी IMX586 सेंसर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 12 मेगापिक्सल का सेंसर है जो Sony IMX708 सेंसर के साथ आता है। तीसरा 13 मेगापिक्सल लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।