48MP कैमरा और 4025mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 3A, जानें कीमत

जापानी मार्केट में Oppo Reno 3A स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इस फोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप और नॉच्ड स्क्रीन दी गई है। जापान में इस फोन की कीमत JPY 39,800O यानी करीब 28,100 रुपये है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। इसे ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन के व्हाइट कलर में ब्लू ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है। Oppo Reno 3A को जापान में 25 जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जापान से बाहर लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। आपको बता दें कि इस सीरीज के तहत इससे पहले  Reno 3, Reno 3 Pro और Reno 3 Vitality स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा चुका है।

Oppo Reno 3A के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर काम करता है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.9 फीसद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। बाकी के दो सेंसर्स 2 मेगापिक्सल के हैं जिनका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 4025 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-बैंड 802.11 a/b/g/n/ac, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में प्रॉक्सीमिटी, एमबियंट लाइट, एसेलोरोमीटर, गायरो और मैग्नेटिक सेंसर दिए गए हैं।