Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह 80 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स को ट्रैक करने में सपोर्ट करती है। इस वॉच को पिछले वर्ष अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Amazfit Stratos 3 सर्कुलर डायल और ट्रांसफ्लैक्टिव डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। यह 5ATM वॉटर रेस्सिटेंटेंस और 14 दिन तक की बैटरी बैकअप के साथ पेश की गई है। इसे भारत में खरीदने के लिए आज से ही उपलब्ध कराया जाएगा।
Amazfit Stratos 3 की कीमत: इसकी भारत में कीमत 13,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazfit India की वेबसाइट से रात 8 बजे से खरीदी जा सकेगी। इसे सिंगल ब्लैक स्ट्रैप कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Amazfit Stratos 3 के फीचर्स: इसमें 1.34 इंच का सर्कुलर डायर ट्रांसफ्लैक्टिव डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 320×320 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 4 फिजिकल बटन्स, स्टेनलैस स्टील डायल और सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है। यह स्मार्टवॉट 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 512एमबी रैम से लैस है। इशमें 2 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह वॉच अल्ट्रा एंड्यूरेंस मोड के साथ 14 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है। वहीं, स्मार्ट मोड में 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
GPS को लगातार इस्तेमाल करते समय यह स्मार्टवॉच एक्यूरेट मोड में 35 घंटे, बैलेंस्ड मोड में 45 घंटे और पावर सेविंग मोड में 70 घंटे तक काम कर सकती है। Amazfit Stratos 3 80 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स को ट्रैक करने में सपोर्ट करती है जिसमें स्नोबोर्डिंग, स्कींग, आउटडोर स्केटिंग, फेसिंग और कराटे जैसे मोड्स शामिल हैं। साथ ही इसमें VO2Max, एक्सरसाइज इफएक्ट, एक्सरसाइज लोड और रिकवरी टाइम डाटा ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें 5ATM वॉटरप्रूफ फीचर भी मौजूद है जो 50 मीटर तक पानी में रह सकती है। इसमें बायोट्रैकर पीपीजी बायो-ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, 6-एक्सिस एसेलेरोमीटर, 3-एक्सिस जियोमैगनेटिक सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर भी दिया गया है।