Xiaomi Mi 10 5G को शानदार ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका, पढ़ें डिटेल्स

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पिछले महीने चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Mi 10 हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जिसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल सेंसर से लैस यह फोन 5G आधारित है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इसके साथ कई ऑफर्स दे रही है जिसके बाद यह फोन कुछ कम कीमत में भी आपका हो सकता है।

Xiaomi Mi 10 5G की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। इसे ग्रीन और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com समेत Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

अब आते हैं ऑफर्स पर। सबसे पहले बात करते हैं Mi.com के ऑफर्स के बारे में। HDFC बैंक कार्ड के जरिए 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन को BFL EMI नेटवर्क कार्ड के जरिए No Cost EMI पर लिया जा सकेगा। अन्य ऑफर के तहत भी No Cost EMI उपलब्ध कराई गई है। फोन के साथ Mi Screen Protect ऑफर दिया जा रहा है जिसकी कीमत 2,499 रुपये है। इसके तहत फोन की स्क्रीन के लिक्विड या एक्सीडेंटल डैमेज का क्लेम साल में दो बार लिया जा सकता है।

Amazon ऑफर्स की बात करें तो कुछ चुनिंदा कार्ड्स पर No Cost EMI ऑफर दिया जा रहा है। फोन को 9,500 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा
Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर प्राइम यूजर्स को 5 फीसद का फ्लैट कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, डेबिट कार्ड्स पर भी EMI विकल्प उपलब्ध कराया गया है।

Flipkart ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ किया जाएगा। फोन को No cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

Xiaomi Mi 10 5G के फीचर्स:

इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेम्पिंग रेट के साथ पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4780 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड और 10W वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।