21 जून को योग दिवस के साथ साथ फादर्स डे भी है। वैसे तो फादर्स डे पर हर कोई अपने स्तर पर सेलिब्रेशन के लिए बेहतर प्लानिंग करता है। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते आपको अपनी प्लानिंग के साथ समझौता करना पड़ेगा। फिलहाल इस कोरोना महामारी में आप कुछ बड़ा सेलिब्रेशन नहीं कर सकते हैं लेकिन आप अलग तरीकों से भी अपने पिता को खुश कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास और यूनिक विकल्पों के बारे में।
सबसे पहले आपको अपने पिता की पसंद और नापसंद बारे में सोच लेना चाहिए जिससे आप उसके हिसाब ही गिफ्ट ले पाएं। बढ़ती उम्र के साथ-साथ आपको उनकी केयर की चिंता भी करनी चाहिए। इस तरह के गिफ्ट्स अपने पिता को देने चाहिए जो उनकी सहूलियत और आराम के हिसाब से हो। आप कुछ उपयोगी चीजें अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं।
फुट मसाजर: बढ़ती उम्र के साथ अपने पापा को गिफ्ट करने के लिए फुट मसाजर एक अच्छा और उपयोगी आइटम है। यह फुट मसाजर उनके दिनभर की भागदौड़ की थकावट को पल भर में आराम देने के लिए मददगार साबित होगा। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और बहुत आसानी से ही आपके आस-पास की शॉप्स पर उपलब्ध भी होता है। जब भी आपके पिता यह फुट मसाजर इस्तेमाल करेंगे तो आपको याद करेंगे।
होम सेफ्टी डिवाइस: अगर आपके पिताजी अक्सर घर पर अकेले रहते हैं तो आप उनके सेफ्टी के लिए होम सेफ्टी डिवाइस का भी चयन कर सकते हैं। होम सेफ्टी डिवाइस आपके घर की सुरक्षा के लिहाज से भी एक उपयोगी प्रोडक्ट है। इसके लिए रिंग वीडियो डोरबेल प्रो एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह डिवाइस एलेक्सा को भी सपोर्ट करता है। इसकी खास बात यह है की जब भी कोई दरवाजे पर खड़ा होगा तो स्मार्टफोन पर तुरंत नोटिफिकेशन और लाइफ वीडियो फीड दिख जाएगी।
दूसरी खास बात इसमें यह है की इस डिवाइस में इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी है जिसकी मदद से उस व्यक्ति से रियल टाइम में बातचीत भी हो सकती है। इस डिवाइस में मोशन सेंसर फीचर भी दिया गया है जिससे दरवाजे के आसपास मंडराने वाले लोगों की जानकारी भी मिल जाएगी। यह डिवाइस आइओएस, एंड्रॉइड, मैक, विंडोज 10 को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा वायरलेस सिक्योरिटी कैमरा की मदद भी ली जा सकती है जिसमें रिओलिंक आर्गस प्रो, अर्लो प्रो 2, रिंग स्पोटलाइट कैमरा बैटरी, ब्लिंग होम सिक्योरिटी जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
भूलने की परेशानी: एक उम्र के बाद लोगों की याददाश्त कमजोर होने लगती है। घर में अगर बुजुर्ग हैं और उनकी याददाश्त कमजोर है तो उनके लिए भी एक गिफ्ट आप दे सकते हैं। अगर वो घर से बाहर निकलने के बाद रास्ता भूलने लगते हैं तो ऐसे में जीपीएस ट्रैकर जैसी डिवाइस काफी उपयोगी साबित हो सकती है। इसके लिए स्पॉट 3 सैटेलाइट जीपीएस मैसेंजर, स्पाई टेक मिनी जीपीएस ट्रैकर, जीपीएस स्मार्टसोल, एंजलसेंस एल्डर्ली जीपीएस ट्रैकर ऐंड एप आदि डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन डिवाइस की मदद से लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं और एक खास एरिया के बाहर जाते ही डिवाइस अलर्ट करता है।
फादर्स डे पर हर कोई अपने पिता को एक बेस्ट गिफ्ट देना चाहता है, इसके लिए वो इन प्रोडक्ट्स के अलावा भी अन्य कई तरीकों से अपने पिता को खुश कर कर सकते हैं।