क्या आप भी तपती धूप में घर से निकलते हैं बाहर तो इन बातों का रखें ख्याल

गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो लोग ज्यादा घर से नहीं निकल रहे हैं लेकिन फिर भी जो लोग बाहर जा रहे हैं उनकी स्कीन और बाल तपती गर्मी में काफी डैमेज हो रहे हैं। ऐसे में इस परेशानी को नजरअंदाज करना सही नहीं होगा। तेज धूप आपकी स्कीन को काली, बेजान और टैनिंग से भर देती है। इससे बाल भी मुरझा जाते हैं। इसके लिए आपको उनकी अच्छे से केयर करनी होगी। यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनका आपको खास ख्याल रखना है।

1. क्लींजर और स्क्रब का करें इस्तेमाल: गर्मी में फेस वॉश आपके चेहरे को क्लीन करने के लिए जरूरी है। कोशिश करें कि आप अपने बैग में फेस वॉश को रखें और दिन में कम से कम दो बार फेस को क्लीन करें। फेस वॉश आपके चेहरे से जमी हुई गंदगी को हटाने में मदद करेगा। आप चेहर से गंदगी हटाने के लिए स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती है।

2. मॉइस्चराइजिंग मास्क: गर्मी के मौसम में स्किन एकदम बेजान हो जाती है। ऐसे में हफ्ते में एक बार आपको मॉइस्चराइजिंग फेशियल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह स्किन को पोषण देने में मदद करता है।

3. प्रोटेक्टिव हेयर मास्क: तेज धूप सिर्फ आपकी स्कीन को ही नहीं बल्कि आपके बालों को भी नुकसान पहुंचाती है। इससे स्कैल्प में पसीना जम जाता है और बाल खराब होने लगते हैं। क्योंकि आपको इसके चलते रोजाना शैम्पू करना पड़ता है जो बालों के लिए हानिकारक सिद्ध होता है। इसी के लिए आपको हफ्ते में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए।

4-डिओड्रेंट: गर्मी में बदबू बहुत ज्यादा परेशान करती है। यह सब होता है पसीने के चलते। ऐसे में आपको बदबू से बचने के लिए डिओड्रेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।

5. सनस्क्रीन: जब भी आप घर से बाहर निकलें तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इसे आपको हमेशा अपने हैंडबैग में रखना चाहिए। तपती गर्मी आपके चेहरे की स्कीन को झुलसा सकती है। जब भी आपको बाहर जाना हो तो आपको उसके 30 मिनट पहले चेहेर पर सनस्क्रीन लगानी होगी। इससे स्कीन झुलसने से भी बचेगी और टैनिगं से भी।