भारतीय मार्केट में Motorola One Fusion+ को आज लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए एक माइक्रोवेबसाइट ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लाइव की गई थी। इससे यह तो जाहिर होता है कि फोन को एक्सक्लूसिवली Flipkart पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। भारत से पहले इस फोन को यूरोप में लॉन्च किया गया था। इस फोन को यूरोप में पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया गया था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भारत में भी इस फोन को इसी फीचर के साथ पेश किया जा सकता है।
Motorola One Fusion+ की डिटेल्स: इसे ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो यूरोप में फोन की कीमत 299 यूरो यानी करीब 25,400 रुपये है। ऐसे में भारत में भी इसकी कीमत इसी के आस-पास हो सकती है। यह फोन भारत में 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
Motorola One Fusion+ के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह स्टॉक एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और पिक्सल डेंसिटी 395ppi है। यह फोन स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। वहीं, इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।