क्वाड रियर कैमरा और 8GB RAM के साथ Vivo V19 Neo हुआ लॉन्च, जानें कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने फिलीपिन्स मार्केट में अपनी V सीरीज के तहत एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है जिसका नाम V19 Neo है। कहा जा रहा है कि यह यह फोन Vivo V19 का री-ब्रांडेड वर्ज है जिसे कुछ ही पहले भारत में लॉन्च किया गया है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले पैनल और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है।

Vivo V19 Neo की कीमत: इस फोन के केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत PHP 17,999 यानी करीब 27,000 रुपये है। इसे एडमिरल ब्लू और क्रिस्टल व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इसे फिलीपिन्स में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo V19 Neo के फीचर्स: इसमें 6.44 इंच का सुपर एमोलेड अल्ट्रा-O स्क्रीन एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन ह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज भी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट पैनल भी मौजूद है। यब फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर FuntouchOS पर काम करता है।

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन में सुपर नाइट मोड और सुपर नाइट सेल्फी जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी Type-C पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।