Xiaomi ने कुछ ही दिन पहले भारत में Redmi 8A Dual का एक नया वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। जहां पहले यह फोन केवल वेरिएंट में आता था जो 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, भारत में अब इसे तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। फोन का तीसरा वेरिएंट भी 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। रैम और स्टोरेज के अलावा फोन के फीचर्स पहले जैसे ही हैं। इस नए वेरिएंट की सेल आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और कई रिटेल स्टोर्स पर शुरू की जाएगी।
Redmi 8A Dual की कीमत और उपलब्धता: इस फोन के नए वेरिएंट की सेल Amazon और Mi.com पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के तीसरे वेरिएंट यानी 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। इसे मिडनाइट ग्रे, सी ब्लू और स्काई व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर इस फोन के साथ Mi Screen Protect ऑफर दिया जा रहा है। साल में दो बार इसका क्लेम लिया जा सकेगा। यह फोन की स्क्रीन को एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज से प्रोटेक्ट करता है। Amazon के ऑफर्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं।
Redmi 8A Dual के फीचर्स: इसमें 6.2 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लसै है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI Scene Detection और Portrait Mode जैसे फीचर्स दिए गए हैं।