पिछले कई दशकों से गेमिंग का पैटर्न बहुत बदल गया है। साथ ही लोगों में गेमिंग को लेकर रोमांच भी चरम पर पहुंच रहा है। अगर आपसे पूछा जाए की क्या आपको बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस मिल रहा है? शायद आपका जबाब हां ही होगा। लेकिन यह जबाब तब तक हां में कायम है जब तक आपने अन्य कोई इससे बेहतर गेम का तजुर्बा नहीं लिया हो। ऐसी नई तकनीक के दौर में भारत का गेमिंग मार्केट पूरी तरह से बदलने वाला है।
लॉकडाउन में देखा गया है की गेमिंग में दिलचस्पी रखने वाले यूजर्स की संख्या की बढ़ोतरी हुई है। गेमिंग डिवाइस के तौर पर स्मार्टफोन और निजी कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज कल जो भी लेटेस्ट गेम आ रहे हैं वो सभी पावरफुल ग्राफिक्स के साथ पेश किए जा रहे हैं। इस प्रकार के गेम को खेलने के लिए अच्छी प्रोसेसिंग स्पीड और हाई-स्पीड स्टोरेज वाली डिवाइस की जरुरत होती है। आने वाले समय में इसी दमदार ग्राफिक्स के साथ गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जाएगा। यहां हम आपको भारत में बदलते गेमिंग फीचर्स के साथ कौन-कौन से नए बेहतर उपकरण आ रहे है इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
जानें बदलती गेमिंग तकनीकों के बारे में:
1. जो गेमर्स हैं उन्हें पता होगा कि हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स के लिए बहुत ज्यादा स्टोरेज और स्पेस की जरुरत पड़ती है तभी जाकर गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर होता है। कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों पर ही ऐसे गेम डाउनलोड किया जा सकते हैं। आजकल ऐसी कुछ खास टेक्नोलॉजी आ रही हैं जो स्मार्टफोन में गेम खेलने वालों को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराते हैं। हाल ही में पता चला है कि एक्सट्रीम माइक्रोएसडी कार्ड पर भी काम चल रहा है। यह A2 फीचर के साथ आएगा। इससे ऐप की लोडिंग परफॉर्मेंसे तेज हो जाएगी।
2. अब यह तो जाहिर है कि PC या लैपटॉप में पहले से मौजूद स्टोरेज NVMe बेस्ड Black SSD से रिप्लेस करते ही गेमिंग समय डाटा ट्रांसमिशन की जो स्पीड मिलती है, वह सामान्य SATA बेस्ड स्टोरेज के मुकाबले 4 गुना तक तेज हो जाती है। शानदार ग्राफिक्स कार्ड और प्रोसेसर के आलावा अपडेटेड प्रोसेसर गेमर्स को स्टैंडर्ड गेमिंग डिवाइस से भी ज्यादा अच्छे मिलता हैं। आजकल बाजार गेमर्स के लिए 250GB से लेकर 2TB की कैपेसिटी वाले स्टोरेज के विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं। इनमें 3470MB/s की रिड स्पीड और 3000MB/s की राइट स्पीड उपलब्ध कराई जाती है। इससे गेमिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाता है।
3. एआर और वीआर के बारे में तो आपने काफी सुना होगा। पिछले कुछ वर्षों में इस सेगमेंट की तरफ लोगों का क्रेज काफी बढ़ा है। वेस्टर्न डिजिटल 3D NAND टेक्नॉलजी की मदद से स्टोरेज डेंसिटी को बूस्ट कर रहा है और यह इसे सामान्य SSD परफॉर्मेंस से कई गुना आगे ले जाता है। इसका मतलब है कि क्रेडिट कार्ड से भी छोटे डिवाइस में हैवी फाइल्स और गेम्स स्टोर किए जा सकेंगे। कंपनी स्मार्टफोन्स से लेकर PC और गेमिंग कंसोल तक के लिए नए स्टोरेज ऑप्शन्स लाने पर काम कर रही है जिससे यूजर्स को बेजोड़ परफॉर्मेंस और एक्सपीरियंस मिलती रहे।