Maruti Alto खरीदने की है प्लानिंग तो जानें जून महीने में मिल रहा कितना डिस्काउंट

Maruti Suzuki की गाड़ियां लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। कंपनी ने अपने डीलरशिप्स और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में एक बार फिर से काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इसके लिए कंपनी ने सभी डीलरशिप्स और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स कड़े दिशानिर्देशों को पालन करने के भी आदेश दिए हैं। कोरोनावायरस के चलते सभी डीलरशिप्स और प्लांट्स में काम बंद कर दिए थे और कंपनी की बिक्री भी कम हो गई थी। अब कंपनी ने अपनी बिक्री में तेजी लाने के लिए Maruti Suzuki के कई मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया है। हम यहां आपको Maruti Alto पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी दे रहे हैं।

Maruti Alto 800 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट: कंपनी की Alto 800 लोगों के बीच लोकप्रिय भी है और किफायती भी। यह एक एंट्री लेवल हैचबैक BS6 एमिशन मानकों के साथ है। इसके स्टाइल में कुछ बदलाव किया गया है। इसे पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इस गाड़ी पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट बॉनस भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Maruti Alto 800 के फीचर्स: इसे 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन विकल्प के साथ आता है। इस वर्ष की शुरुआत में ही Alto का BS6 मॉडल का S-CNG वेरिएंट लॉन्च किया गया था। इसमें जो CNG विकल्प दिया गया है उसमें 799cc इंजन मौजूद है। गाड़ी का यह वेरिएंट 31.59 किलोमीटर का माइलेज उपलब्ध कराता है। Maruti Suzuki अपनी S-CNG तकनीक में ग्रीन कार्स की बड़ी रेंज ऑफर करती है। भारतीय बाजार में Alto BS6 LXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 432,700 रुपये है। वहीं, इसके Alto BS6 LXi (O) S-CNG की कीमत 436,300 रुपये है। यह एक्स शोरूम कीमत है।