iQOO 3 स्मार्टफोन को कुछ समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था। तब इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था जो ब्लैक और सिल्वर हैं। अब इस फोन के वॉलकेनो ऑरेंज कलर को भी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पेश कर दिया है। फोन के इस कलर वेरिएंट की सेल आज से भारत में शुरू हो रही है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट iqoo.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। कहा जा रहा है कि यह एक लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 31,990 रुपये से शुरू है।
iQOO 3 की कीमत: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट 4G सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके साथ कुछ ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी की वेबसाइट से अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
Flipkart से फोन खरीदने पर, RuPay डेबिट कार्ड के जरिए 75 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। Flipkart Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। इसे No cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट (ईएमआई के जरिए) करने पर 3,000 रुपये का ऑफ दिया जाएगा।
iQOO 3 के फीचर्स: इसमें एंड्रॉइड 10 पर आधारित iQOO UI पर काम करता है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और एड्रेनो 650 जीपीयू से लैस है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.79 है। दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है जिसका अपर्चर एफ/2.46 है। तीसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.45 है। फोन को पावर देने के लिए 4400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 55वॉट सुपर फ्लैशचार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है।