Vivo Y50 भारत में सेल के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहा 14,850 रुपये तक का ऑफर

Vivo Y50 को भारत में 20,000 रुपये से कम रेंज में लॉन्च किया गया था। 5000 एमएएच बैटरी, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस इस फोन की सेल आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Amazon और Flipkart पर शुरू हो गई है। कीमत की बात करें तो यह 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह केवल एक ही वेरिएंट में आता है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। हर वेबसाइट पर इस फोन के साथ अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यहां हम आपको इन्हीं ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Amazon पर उपलब्ध हुआ Vivo Y50: SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, 7,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। Amazon Pay ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक मिलेगा।

Flipkart पर उपलब्ध हुआ Vivo Y50: Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, 14,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y50 के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड आधारित फनटच पर काम करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।