Oppo A12 को आज से खरीद पाएंगे यूजर्स, मिल रहे कई जबरदस्त ऑफर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने मंगलवार को भारतीय मार्केट में एक नया हैंडसेट Oppo A12 लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,990 रुपये थी। यह इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत है। यह फोन ड्यूल रियर कैमरा और 4230 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस फोन को आज से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और ऑफर्स की डिटेल्स।

Oppo A12 की कीमत: इस फोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 11,490 रुपये है। इन्हें ब्लू और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इस फोन का पेमेंट बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से करने पर यूजर्स को 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, फ्रेडरल बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को यूजर्स नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद पाएंगे। सबसे अहम बात अगर आप 21 जून से पहले इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी उपलब्ध कराई जाएगी।

Oppo A12 के फीचर्स: इसमें 6.22 इंच का एचडी+ डिस्पले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1520 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और 4 जीबी तक की रैम से लैस है। वहीं, इसमें 64 जीबी तक की स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।