ड्यूल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A12, शुरुआती कीमत 9,990 रुपये

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपना एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Oppo A12 है। बजट रेंज में लॉन्च हुआ यह फोन ड्यूल रियर कैमरा और 4230 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट यानी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है। इस फोन के साथ Oppo A11k को भी लॉन्च किए जाने की बात कही गई थी। ऐसे में Oppo A12 के लॉन्च के बाद अब जल्द ही Oppo A11k को भी लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo A12 की कीमत: इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके पहले वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है। वहीं, इसके दूसरे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की सेल 10 जून को आयोजित की जाएगी। इन्हें ब्लू और बलैक कलर में खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के जरिए यूजर्स को 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही फ्रेडरल बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक भी मिलेगा। फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा। वहीं, जो यूजर्स फोन को 21 जून तक खरीदेंगे उन्हें 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जाएगी।

Oppo A12 के फीचर्स: इसमें 6.22 इंच का एचडी+ डिस्पले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1520 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और 4 जीबी तक की रैम से लैस है। वहीं, इसमें 64 जीबी तक की स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।