Vivo Y50 भारत में 5000 एमएएच बैटरी और 8 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च

 

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Vivo Y50 को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को 5000 एमएएच बैटरी, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Vivo Y50 की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर 10 जून से शुरू हो जाएगी। इस फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 17,990 रुपये है। इसे आइरिस ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और वीवो ई-इंडिया स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo Y50 के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड आधारित फनटच पर काम करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

Vivo Y70s चीन में हुआ था लॉन्च: इससे पहले Vivo ने अपनी Y सीरीज के तहत एक नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया था। इस फोन का नाम Vivo Y70s है। इस फोन को कंपनी ने मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है। फिलहाल यह फोन चीनी मार्केट में पेश किया गया है। इसे चीन से बाहर की मार्केट्स में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। फीचर्स की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा भी कई फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। सबसे अहम बात यह फोन 5G सपोर्ट करता है। फीचर्स और कीमत के लिए क्लिक करें यहां