जब भी हम लोग रोजाना इस्तेमाल के लिए बाइक की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में माइलेज की बात आती है। एक अच्छी बाइक वो होती है जो अच्छी माइलेज के साथ पावरफुल इंजन भी उपलब्ध कराती है। इसके बाद ग्राहक बाइक का लुक और लॉन्ग-लास्टिंग फीचर पर भी ध्यान देते हैं। आखिरी में बात आती है कीमत की। जाहिर सी बात है कि कोई भी साधारण व्यक्ति डेली कंम्यूट बाइक के लिए ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहता है। इसी के चलते आज हम आपको बेस्ट 3 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो 60,000 रुपये के अंदर आती हैं। एक मिडल क्लास भारतीय डेली कंम्यूट बाइक के लिए 60,000 रुपये तक खर्च करने के लिए आसानी से राजी हो जाते हैं।
यहां हम आपको इस रेंज के अंदर 100cc से 115cc तक बाइक की जानकारी देंगे जो बहुत लोकप्रिय हैं। इनकी स्पेसिफिकेशन्स, लुक, माइलेज, कम मेन्टेनेंस और लॉन्ग-लास्टिंग फीचर के चलते ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। अगर आप भी इसी रेंज के अंदर बाइक ऑप्शन तलाश रहे हैं तो इनमें से कोई एक आपकी चॉइस बन सकती है। सबसे अहम बात ये सभी बाइक्स BS6 एमिशन इंजन के साथ आती हैं और यही इनकी खासियतों में से एक है।
Hero HF Deluxe: इसमें 97cc BS6 एमिशन इंजन दिया गया है जो कि 8.02 ps @ 8000 rpm पावर और 8.05 nm @ 6000 rpm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें सेल्फ स्टार्ट और 9 लीटर फ्यूल टैंक भी मौजूद है। इसका वजन 112 किलो है। एलॉय व्हील और i3s तकनीक के साथ इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 57,250 रुपये है।
Bajaj Platina 100: इसमें 102 cc BS6 एमिशन सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन दिया गया है जो 7.9 ps @ 7500 rpm पावर और 8.34 nm @ 5500 rpm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। यह बाइक किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। दिल्ली में Bajaj Platina 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट की एक्स शोरूम कीमत 54,797 रुपये है।
TVS Sport: इसमें 109.7cc BS6 एमिशन इंजन दिया गया है जो 8.2 ps @ 7300 rpm पावर और 8.7 nm @ 4500 rpm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसमें किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट शामिल हैं। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,675 रुपये है।