Tata Sky ने रिमूव किए 25 फ्री-टू-एयर चैनल्स, यूजर्स को लगा झटका

DTH सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने फ्री टू एयर कॉम्प्लीमेंट्री पैक्स में से 25 चैनल्स को हटा दिया है। इनमें News X, News 7 Tamil, India News Rajasthan जैसे चैनल्स शामिल हैं। आपको बता दें कि कंपनियां फ्री-टू-एयर चैनल्स बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराती हैं। इस तरह के कॉम्प्लीमेंट्री पैक एक कस्टम क्यूरेटेड पैक होते हैं। Tata Sky कि बात करें तो कंपनी इसके लिए किसी तरह की कोई नेटवर्क कैपेसिटी फीस नहीं लेती है। अगर अब आप इन प्लान्स को सब्सक्राइब करना चाहेंगे तो आपको इन्हें a-la-carte बेसिस पर ही सब्सक्राइब करना होगा।

Tata Sky ने इस चैनल्स को किया रिमूव: कंपनी ने जिन चैनल्स को रिमूव किया है उनमें India News Gujarat, India News Haryana, India News Punjab, India News Rajasthan, Bharat Samachar, Sahara Samay, Jai Maharashtra, News 7 Tamil, Sathiyam TV, Kalaignar TV, Seithigal, Isai Aruvi, Murasu, Makkal TV, Peppers TV, Sirippoli, Polimer TV, Polimer News, News X, News World India, Sadhna TV, ABZY Movies, iLove Pen Studios, Patrika TV Rajasthan और Aaho Music शामिल हैं। इन चैनल्स के लिए अब यूजर्स को नेटवर्क कैपेसिटी फीस देनी होगी।

Tata Sky Binge+ के लिए देना होगा कम शुल्क: इससे पहले कंपनी ने Binge+ सर्विस को कम कीमत में उपलब्ध कराया था। यूजर्स को इस सर्विस के लिए 2,000 रुपये कम देने होंगे। इसकी कीमत पहले 5,999 रुपये थी। लेकिन अब ऑफर के तहत इस सर्विस को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सिर्फ यही नहीं, कंपनी की इस सर्विस के साथ 3 से 6 महीने तक के लिए ओटीटी कॉन्टेंट का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। इस सर्विस के तहत यूजर्स को केवल एक ही रिमोट दिया जाएगा जो सैटेलाइट ब्रॉडकास्ट चैनल और ओटीटी कॉन्टेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Tata Sky Binge+ यूजर्स को मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन: इस सर्विस के साथ यूजर्स को 6 महीने का डिज्नी+ हॉटस्टार, हंगामा प्ले, शेमारू और इरॉजनाउ का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वहीं, 3 महीने का अमेजन प्राइम वीडियो का सब्स्किप्शन भी दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। यहां पढ़ें Tata Sky Binge+ सेट टॉप बॉक्स के फीचर्स