बाल हो गए हैं रूखे-सूखे और सफेद तो मेहंदी का तेल करेगा आपकी मदद, जानें कैसे करें इस्तेमाल

भारत में मेहंदी सिर्फ एक चीज नहीं बल्कि एक परंपरा है। जब भी हमारे घर में कोई शादी, पार्टी या त्यौहार मनाया जाता है तो महिलाएं खूब चाव से अपने हाथों पर मेंहदी लगाती हैं। मेंहदी को सोलह श्रृंगार में भई गिना जाता है। वैसे तो बाजार में मेंहदी को पीसकर बेचा जाता है। लेकिन मेंहदी के पत्तों को घर में पीस कर हाथों पर लगाना भी काफी अच्छा होता है। आपको बता दें कि मेहंदी की झाड़ियां कांटेदार होती हैं जिसमें टरपीन पाया जाता है। इसी के कारण मेंहदी का रंग लाल होता है। वहीं, मेंहदी का तेल भी उतना ही अच्छा होता है। खासतौर से त्वचा और बालों के लिए। तो चलिए जानते हैं कि मेंहदी के तेल के क्या फायदे होते हैं।

जानें मेंहदी के तेल के फायदे: यह एक एसेंशियल ऑयल है। इसमें टी ट्री, रावेन्सारा और केजपुट मौजूद होता है। साथ ही टरपीन की भी अधिक मात्रा होती है। इससे मेंहदी को गाढ़ा लाल रंग मिलता है। मेंहदी को मिलाते समय इसमें कुछ बूंद मेंहदी का तेल की मिलाने से मेंहदी का रंग गाढ़ा चढ़ता है।

​तनाव के लिए है फायदेमंद: अगर आपने कभी अरोमाथेरेपी कराई होगी तो आपको जरुर पता होगा कि इसके लिए मेहंदी का तेल इस्तेमाल किया जाता है। इससे तनाव कम होता है और इसकी खूशबू व्यक्ति के मूड को एकदम ठीक कर देती है।

​त्वचा को करेगा मॉश्चराइज: यह त्वचा को फटने या रूखी होने से बचाता है। अगर आप इसे सर्दियों के समय लोशन या क्रीम में मिलाएंगे तो आपकी त्वचा बेहद मुलायम रहेगी।
​त्वचा की समस्याएं दूर करे

बालों को करेगी मजबूत: मेंहदी को सिर में भी लगाया जाता है। बालों में लगाने के लिए मेंहदी में मेंहदी का तेल मिला लें। इससे बालों का रंग भी निखरेगा और मजबूत भी होंगे।

इस तरह करें मेंहदी के तेल का इस्तेमाल:

  • 10 ग्राम मेहंदी पाउडर लें।
  • इसमें करीब 1 से 3 एमएल मेहंदी का तेल मिला लें।
  • सबसे अहम बात इसकी मात्रा जितनी बताई गई है उतनी ही हो।

नोट: ध्यान रहे कि अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो पहले इसका पैच टेस्ट कर लें। साथ ही अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो तेल को अवॉयड करें। यह बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है।