OPPO Reno 4 और Reno 4 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 12 जीबी तक रैम और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से है लैस

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने फोन मार्केट में Reno 4 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत दो हैंडसेट पेश किए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स का नाम OPPO Reno 4 और Reno 4 Pro है। इन फोन्स को Reno Glow डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस डिजाइन की खासियत यह है कि यह फोन को स्क्रैच से सुरक्षित रखता है। साथ ही इनकी कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 32,000 रुपये से शुरू होती है।

OPPO Reno 4 और Reno 4 Pro की कीमत: सबसे पहले बात करते हैं Oppo Reno 4 की। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 32,000 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 35,200 रुपये है। इसे गैलेस्टिक ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्पेस व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की वेबसाइट से इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इशकी सेल 12 जून से शुरू हो जाएगी।

Oppo Reno 4 Pro की बात करें तो 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3799 चीनी युआन यानी करीब 40,500 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 4299 चीनी युआन यानी करीब 45,800 रुपये है। इसे गैलेस्टिक ब्लू, स्पार्कलिंग रेड, स्पेस ब्लैक और स्पेस व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसका एक वेरिएंट ग्रीन ग्लिटर कलर में भी उपलब्ध कराया गया है जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट के साथ आता है। कंपनी की वेबसाइट से इसे भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इशकी सेल 12 जून से शुरू हो जाएगी।

OPPO Reno 4 Pro की फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। वहीं, कनेक्टविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, 5G, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

OPPO Reno 4 की फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोमैटिक कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ ड्यूल फ्रंट सेंसर मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। वहीं, कनेक्टविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, 5G, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दया गया है।