स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने कुछ ही समय पहले अपना 5G हैंडसेट ZTE Axon 11 लॉन्च किया था। इस फोन को चीन में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इस फोन का 4G वेरिएंट भी बाजार में पेश कर दिया गया है। हालांकि, इस फोन को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है लेकिन इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन 5G और 4G वेरिएंट में अंतर इनके प्रोसेसर में है। जहां एक तरफ ZTE Axon 11 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, ZTE Axon 11 4G में मीडियाटेक हेलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है। अभी इसकी कीमत की जानकारी भी नहीं दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमत की जानकारी दे सकती है।
ZTE Axon 11 4G के फीचर्स: इसमें 6.47 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। इस फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। साथ ही कर्व्ड ऐजेज भी दिए गए हैं। यह फोन दिए गए हैं। यह फोन मीडियाटेक हेलियो P70 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, इस फोन के 5G मॉडल को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ZTE Axon 11 4G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MiFavour 10 पर काम करता है। इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।