Kia Seltos 2020: ये टॉप 5 फीचर्स इस गाड़ी को बनाते हैं खास

कार निर्माता कंपनी Kia ने भारतीय मार्केट में अच्छी पकड़ बनाई है। Kia कंपनी की ही वर्ष 2019 में लॉन्च हुई Seltos, भारतीय बाजार में एक बेस्ट सेलिंग कार के तौर पर उभरी है। कंपनी ने भारत में यह मुकाम अपने इसी प्रोडक्ट से हासिल किया है। इस सेगमेंट में भारतीय मार्केट में और भी कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। साथ ही उनकी कीमत भी Seltos से कम है। इस सेगमेंट में कीमत कम होने के बाबजूद भी Kia Seltos अपने बेस्ट फीचर्स के साथ दूसरी कंपनियों की गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि Kia Seltos  जो फीचर्स ऑफर कर रही है वो सब एक प्रीमियम सेगमेंट कार में देखे जा सकते हैं।

कुछ ही समय पहले Kia कंपनी ने Seltos का 2020 मॉडल पेश किया है जो 10 नए अपडेट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिगनल स्टैंडर्ड (ESS) हर मॉडल में ऐड किया गया है। साथ ही कुछ खास फीचर्स को भी जोड़ा गया है। ये अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध हैं। सभी नए फीचर्स में रियर USB चार्जर, फ्रंट ट्रे USB चार्जर, स्मार्ट रिमोर्ट इंजन स्टार्ट, UVO स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी, नए ड्यूल कलर रूफ, आटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल मौजूद हैं।

Kia Seltos वर्ष 2020 मॉडल के टॉप 5 फीचर्स:

ब्लाइंड स्पॉट कैमरा:

Kia Seltos में ब्लाइंड स्पॉट कैमरा एक अहम सेफ्टी फीचर है। कैमरा को साइड मिरर में प्लेस किया गया है। इसका डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट पैनल में दिखेगा। बिना ब्लाइंड स्पॉट कैमरा के ड्राइविंग सीट पर बैठ कर कम्प्लीट साइड और बैक व्यू नहीं मिलता है। हाईवे पर लेन चेंज करते समय भी यह ब्लाइंड स्पॉट कैमरा कम्पलीट व्यू में हेल्प करता है।

Kia Seltos 360 कैमरा:

Kia Seltos में चारों तरफ कैमरा दिया गया है। साथ में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। इसमें ड्राइविंग के समय कार के चारों तरफ देखा सकता है। यह इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले में दिखाई देगा। कार पार्किंग के समय भी यह फीचर काफी हेल्प करता है। कार को अनचाही स्क्रैचिंग से बचाने में भी मदद करता है।

Kia Seltos हेड्स-अप डिस्प्ले:

Kia Seltos में हेड्स-आप डिस्प्ले फीचर दिया गया है। यह डिस्प्ले विंड स्क्रीन पर दिखेगा। यह एक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले है तो यह ड्राइवर के विनज में कोई खलल नहीं करेगा।  ड्राइविंग के समय यह कुछ जरुरी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले करता है जैसे स्पीड, ट्रिप, फ्यूल लिमिट, इंजन टेम्परेचर आदि। यह ड्राइवर को ध्यान से ड्राइव करने में मदद करता है क्योंकि सभी जरुरी जानकारी ड्राइवर को एक जगह मिल जाती है। इस तरह के फीचर को प्रीमियम सेगमेंट कार में देखा जाता है।

मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग:

आमतौर पर देखा गया है की नार्मल कार फीचर लाइट के साथ आ रही हैं। लेकिन Kia Seltos में म्यूजिक के साथ कोर्डिनेट वाली लाइट फीचर दिया गया है। इसमें गाड़ी के म्यूजिक थीम के साथ-साथ कार की लाइट चेंज होती है। इंस्ट्रूमेंट सिस्टम से आप सेटिंग भी कर सकते हैं।

टर्बो पेट्रोल इंजन:

Kia Seltos में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। इस फीचर का हाईवे ड्राइविंग के समय आपको अच्छा अनुभव मिलेगा। AMT के तुलना में मैन्युअल टर्बो इंजन में माइलेज अच्छी होती है।