आपका पुराना स्मार्टफोन बन जाएगा घर का सिक्योरिटी कैमरा, फॉलो करें ये स्टेप्स

वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी की हमारी लाइफ में बहुत अहम भूमिका है। खासकर स्मार्टफोन की। स्मार्टफोन से हम लोग रोजमर्रा के कई छोटे बड़े काम कर लेते है। ऑनलाइन खरीददारी से लेकर बिल जमा करने तक और भी कई ऐसे काम हैं जो हम स्मार्टफोन के जरिए कर सकते हैं। आमतौर पर देखा गया है कि या तो लोग अपने पुराने स्मार्टफोन को बेच देते हैं या फिर वह रखे-रखे खराब हो जाता है। जबकि जो स्मार्टफोन आप इस्तेमाल नहीं करते हैं वह भी आपके बड़े काम आ सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पुराने स्मार्टफोन को सिक्योरिटी कैमरा में बदलकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्मार्टफोन को सिक्योरिटी कैमरा बनाने के लिए इन चीजों की होगी जरुरत:

इसके लिए आपको एक पुराना चालू कंडीशन वाला स्मार्टफोन, वाई-फाई या कम से कम 4G कनेक्शन की जरूरत होगी। इसके अतिरिक्त डिवाइस का कैमरा हमेशा एक्टिव रहेगा तो लगातार पावर के लिए एक पावरबैंक की भी जरूरत होगी। एक गूगल एकाउंट की जरूरत होगी। प्राइवेसी बनाए रखने की लिए आप अपना पर्सनल अकाउंट इस्तेमाल न करें। कोई सेकेंडरी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह बनाएं स्मार्टफोन को सिक्योरिटी कैमरा:

  1. सबसे पहले पुराने डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट कर दें।
  2. गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसी ऐप्स हैं जो डिवाइस को होम सिक्योरिटी कैमरा बना देते हैं। Alfred कैमरा ऐसी ही एक ऐप है। इस ऐप को इंस्टॉल कर रजिस्टर कर लीजिए।
  3. ऐप सेटअप करते समय ऐप आपसे पूछेगी की इस डिवाइस को कैमरा के तौर पर इस्तेमाल करना है तो आपको कैमरा के तौर पर इस डिवाइस को सेलेक्ट करना होगा।
  4. इसके बाद आपको गूगल अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के बाद आपकी डिवाइस सिक्योरिटी कैमरा के तौर पर काम करने के लिए रेडी हो जाएगी।
  5. इसके बाद जिस डिवाइस पर आपको देखना है उस डिवाइस पर भी यही ऐप इंस्टॉल करनी होगी और सेटअप करते समय व्यूअर सेलेक्ट करना होगा।
  6. अब गूगल अकाउंट से लॉग-इन करना पड़ेगा। इसके बाद इस डिवाइस पर आप पुराने डिवाइस के कैमरा की लाइव फीड देख पाएंगे।
  7. आपको Alfred ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
  8. आप सिस्टम पर भी लाइव फीड देख सकते हैं। इसके लिए आपको Alfred.computer साइट पर जाना होगा। सिस्टम पर आपको सेम गूगल अकाउंट से साइन-इन कर देख सकते है।
  9. एक जरुरी बात यह है कि एक वक्त पर किसी एक ही डिवाइस पर ही आप फीड देख पाएंगे। इसके फ्री वर्जन में इमेज क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं आएगी और लिमिटेड ऑप्शन ही दिए जाएंगे।