अगर आप Bajaj Pulsar 150 Neon को खरीदने का मन बना रहें है तो अब आपको इसके लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत 4,437 रुपये बढ़ा दी है। बढ़ी हुई कीमत के साथ दिल्ली में अब इस बाईक की एक्स शोरूम कीमत 90,003 रुपये हो गई है। वर्ष 2018 में जब कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च किया था तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 64,889 रुपये थी। तब से लेकर अब तक कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 25,114 रुपये बढ़ाया है। लॉन्च के समय 150cc सेगमेंट में यह एक किफायती बाइक थी। लेकिन उस समय कंपनी ने Pulsar 125 Neon को लॉन्च नही किया था। लॉकडाउन के बाद कीमत बढ़ाने के पीछे शायद कंपनी को आर्थिक गति देने का प्रयास किया गया है। क्योंकि लॉकडाउन के चलते पिछले महीने बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई थी।
इस बाइक को BS6 एमिशन में अपडेट किया गया जिसके बाद अप्रैल 2020 में इसकी कीमत 10,336 रुपये बढ़ाई गई। इस बाइक में कंपनी ने नया इंजन काउल दिया है। बाकी का डिजाइन, ग्राफिक्स और कलर एक जैसा है। इंजन काउल Pulsar के अन्य मॉडल्स में भी दिया जाता है। Pulsar 150 Neon में 149.5cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्ट और BS6 एमिशन के साथ आती है। यह 8000 rpm पर 13.6 bhp और 6000 rpm पर 13.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
डाइमेंशन की बात करें तो Pulsar 150 Neon की लंबाई 2055 mm, चौड़ाई 755 mm, ऊंचाई 1060 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है। व्हीलबेस 1320 mm, वजन 144 किलो और 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और बैक में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और बैक में 5 स्टेप एडजेस्टेबल नाइट्राक्स शॉक एबजॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।