1 अप्रैल 2020 से भारत में BS6 एमिशन इंजन को अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में टू व्हीलर निर्माता कंपनी Honda ने अपनी सबसे सस्ती बाइक CD 110 Dream को लॉन्च कर दिया है। यह BS6 एमिशन इंजन के साथ पेश की गई है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें एक STD और दूसरा DLX वेरिएंट है। कंपनी ने इस बाइक में कई नए अपडेट भी दिए हैं।
इंजन: इस बाइक में BS6 एमिशन 109.51 cc फ्यूल इंजेक्ट इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 8.6 hp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 nm टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं।
माइलेज: Honda ने CD 110 Dream में DC हेडलैंप, इंट्रीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच दिए हैं। ट्यूबलेस टायर, एक्वालाइजर वाला CBS तकनीक और सील चेन जैसे फीचर दिए गए हैं। इस बाइक में स्मार्ट पावर तकनीक भी दी गई है जो फ्रिक्शन को कम कर माइलेज बढ़ाने का काम करती है। बाइक के सामने टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्ब्र्स दिया गया है।
पुरानी CD 110 Dream के मुकाबले नई Dream में कुछ चेंजेस किए गए हैं जैसे- नए ग्राफिक्स, बॉडी कलर मिररर्स, फ्लैट सीट, क्रोम एग्जॉस्ट शील्ड, सिल्वर कलर अलॉय व्हील, इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच आदि। पहले के मुकाबले 15 mm लंबी सीट दी गई है। इस बाइक की लंबाई 2044 mm चौड़ाई 736 mm और उंचाई 1076 है। इस बाइक का व्हील बेस 1285 mm है। बाइक का वजन 112 किलो है। फ्रंट और बैक में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 9.1लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत: कंपनी ने इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसमें एक स्टैंडर्ड वेरिएंट जिसमें 4 कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। वहीं, DLX वेरिएंट में 3 कलर ऑप्शन दिए जाएंगे। Honda CD 110 Dream STD की एक्स शोरूम की कीमत 54,505 रुपये और DLX की एक्स शोरूम की कीमत 65,595 रुपये रखी गई है।