Poco X2 को कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। इस फोन को जब लॉन्च किया गया था तब इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये थी। लेकिन अब इस फोन की कीमत को बढ़ा दिया गया है। जहां फोन के दो वेरिएंट की कीमत को 1,500 रुपये बढ़ाया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत को 1,000 रुपये बढ़ा दिया गया है। नई कीमत के साथ फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है।
Poco X2 की नई कीमत: फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये के बजाय 17,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये के बजाय 18,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये के बजाय 20,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Poco X2 के फीचर्स: ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ 120hz रिफ्रेश रेट उपलब्ध कराया गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से ज्यादा फास्ट है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। यह फोन MIUI 11.0.3 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।