टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea ने 251 रुपये का डाटा पैक पेश किया है। इसे कुछ चुनिंदा सर्कल्स में ही उपलब्ध कराया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है। अन्य कंपनियों की बात करें तो Airtel के 251 रुपये के पैक में भी 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है। लेकिन इसकी वैधता यूजर के मौजूदा प्लान जितनी होगी। वहीं, Reliance Jio के 251 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैधता के साथ 50 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।
Vodafone Idea के 251 रुपये के डाटा पैक की डिटेल्स: इस प्लान को कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध कराया गया है। इसे गुजरात, बिहार, चेन्नई, हरियाणा, उड़िसा, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश और केरल के यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। यह एक डाटा पैक है ऐसे में इस प्लान में केवल 50 जीबी डाटा ही दिया जा रहा है। इसमें कॉलिंग और एसएमएस जैसे कोई बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं। इस प्लान को Vodafone की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
Vodafone ने हाल ही में 29 रुपये का प्रीपेड-प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को 20 रुपये का टॉक-टाइम दिया जा रहा है। इसमें 100 एमबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी वैधता 14 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को 2.5 रुपये प्रति सेकेंड की दर से कॉल रेट चार्ज की जाएगी।
Airtel और Reliance Jio के 251 रुपये के प्लान की डिटेल्स: Airtel के प्लान की बात करें तो इसमें भी 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें भी कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है। वहीं, Jio के 251 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 30 दिन की वैधता के साथ 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें भी कॉलिंग और एसएमएस जैसे कोई बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं।