चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo आज अपने घरेलू मार्केट में Vivo X50 और X50 Pro हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसी बीच Vivo इंडिया के सीईओ Jerome Chen ने जानकारी दी है कि इस लॉन्चिंग की जानकारी दी है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है। Vivo X50 और X50 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसे चीनी रिटेलर्स बेवबाइट JD.com वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जहां से फोन के फीचर्स की जानकारी मिली है।
Vivo X50 और Vivo X50 Pro के संभावित फीचर्स: Vivo X50 में पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन Samsung ISOCELL GN1 सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। Vivo X50 और Vivo X50 Pro में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिए जाने की संभावना है। Vivo X50 में लिक्विड ऑक्जीन, ब्लैक मिरर और ग्रेडिएंट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Vivo X50 Pro को लिक्विड ऑक्जीन और ब्लैक मिरर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo X50 Pro को कर्व्ड डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दोनों फोन्स में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है। इनका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल और चौथा भी 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। Vivo X50 के रैम और स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसे दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, दूसरा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, इस फोन को 4315 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।