Xiaomi Redmi Note 8, Redmi 8 और 8A Dual की कीमत में आया उछाल, जानें अब कितनी हुई कीमत

Xiaomi India ने अपने तीन स्मार्टफोन्स की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। ये तीनों स्मार्टफोन्स Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A Dual बजट रेंज में आते हैं। जब से इन फोन्स को लॉन्च किया गया है तब से लेकर अब तक इनकी कीमत में यह तीसरी बार बढ़ोत्तरी की गई है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत में 500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। आपको बता दें कि GST रेट बढ़ने के चलते पहले ही कंपनी स्मार्टफोन्स की कीमतों को बढ़ा चुकी है।

Redmi 8A Dual की नई कीमत: इस फोन को 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। GST की नई दर लागू होने के बाद इसकी कीमत को 500 रुपये बढ़ा दिया गया था जिसके बाद इसकी कीमत 6,999 रुपये हो गई थी। वहीं, इसके बाद फोन की कीमत को 200 रुपये बढ़ाया गया था जिसके बाद फोन की कीमत 7,299 रुपये हो गई थी। अब इस फोन की कीमत में एक बार फिर से 200 रुपये बढ़ा दिया गया है। अब इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। ऐसे में इसकी कीमत 7,999 रुपये है।

Redmi 8A की नई कीमत: इस फोन के बेस वेरिएंट यानी 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। GST की नई दर लागू होने के बाद इसकी कीमत को 1000 रुपये बढ़ा दिया गया था जिसके बाद इसकी कीमत 8,999 रुपये हो गई थी। वहीं, इसके बाद फोन की कीमत को 200 रुपये बढ़ाया गया था जिसके बाद फोन की कीमत 9,299 रुपये हो गई थी। अब इस फोन की कीमत में एक बार फिर से 200 रुपये बढ़ा दिया गया है। अब इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 8 की नई कीमत: इस फोन के बेस वेरिएंट यानी 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। GST की नई दर लागू होने के बाद इसकी कीमत को 1000 रुपये बढ़ा दिया गया था जिसके बाद इसकी कीमत 10,999 रुपये हो गई थी। वहीं, इसके बाद फोन की कीमत को 500 रुपये बढ़ाया गया था जिसके बाद फोन की कीमत 11,499 रुपये हो गई थी। अब इसकी कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है जिसके बाद इसकी कीमत 11,999 रुपये हो गई है।

इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसे 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। GST की नई दर लागू होने के बाद इसकी कीमत को 1000 रुपये बढ़ा दिया गया था जिसके बाद इसकी कीमत 13,999 रुपये हो गई थी। अब इसकी कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है जिसके बाद इसकी कीमत 14,499 रुपये हो गई है।