सरकारी आदेश के बाद भारत में 1 अप्रैल 2020 से BS6 एमिशन लागू हो गया है और इसके बाद से ऑटो निर्माता कंपनियां, बाजार में उपलब्ध सभी मॉडल्स के BS6 एमिशन वाली गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में कुछ टू-वीलर कंपनियां 100cc व्हीकल से लेकर अपने दमदार वाहन पर फोकस कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ कंपनियां अपनी 100-110cc सेगमेंट वाली व्हीकल से दूरी बनाकर हाई-परफॉर्मेंस वाले व्हीकल्स पर फोकस कर रही हैं। उदाहरण के तौर पर: आप सुजुकी और यामाहा देख सकते हैं जो अभी सिर्फ हाई-परफॉर्मेंस वाली बाइक पर ध्यान दे रही हैं। अगर आप भारत में अभी के बाजार पर ध्यान दें तो 100-150 cc बाईक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। ग्राहकों की इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए हीरो, बजाज, और TVS जैसी कंपनियां 100-110cc बाइक BS6 एमिशन में आफर कर रही हैं। वहीं, हौंडा कंपनी भी अपने ड्रीम सीरीज को BS6 एमिशन में लाने की तैयारी कर रही है। यहां हम आपको बाजार में मौजूद 100-110cc बाइकों के कुछ विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं।
Bajaj CT 110: CT 100 की बात करें तो Bajaj की यह बाइक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में काफी पसंद की जाती है। नई Bajaj CT 110 में 115 cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.81 नम टॉर्क और 8.6 PS पावर प्रदान करता है। यह 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों वेरिएंट में आती है। किक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 46,912 रुपये और सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की एक्स शोरूम की कीमत 51,520 रुपये है।
Bajaj Platina 110 H-Gear: नई Bajaj Platina 110 में 115.45 cc इंजन दिया गया है जो 9.81NM टॉर्क और 8.6 PS पावर उत्पन्न करता है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इसकी सबसे अधिक स्पीड 90 km प्रति घंटा है। Platina 110 H-Gear डिस्क ब्रेक के साथ एक्स शोरूम कीमत 60,624 रुपये है।
Hero Passion Pro: इसमें 113 cc का इंजन दिया गया है। यह 9.79 NM टॉर्क और 9 HP पावर जनरेट करता है। यह डिस्क ब्रेक ओर ड्रम ब्रेक दोनो वेरिएंट में उपलब्ध है। ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 65,740 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 67,940 रुपये है।
Hero Splendor iSmart: हीरो की इस बाइक में 1132 cc का इंजन दिया गया है जो 9.89 NM टॉर्क और 9 bhp पावर जनरेट करता है। इसमेँ 4 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। सेल्फ स्टार्ट और डिस्क ब्रेक वाली बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 67,900 रुपये है।
TVS Sport: TVS की इस बाइक में 109.7cc का इंजन दिया गया है। 8.7 NM टॉर्क और 8.08 bhp पावर जनरेट करता है। यह बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट दोनो वेरिएंट में उपलब्ध है। किक स्टार्ट की एक्स शोरूम कीमत 52,500 रुपये है और सेल्फ स्टार्ट की एक्स शोरूम कीमत 59,675 रुपये है।
TVS Star City+: TVS की इस बाइक में 109.7cc का इंजन दिया गया है। यह 8.7 NM टॉर्क और 8.08 bhp का पावर जनरेट करता है। इसकी मोनो टोन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 62,784 रुपये है और ड्यूल टोन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 63,284 रुपये है।
TVS Radeon: TVS की यह नई बाइक भी लोगों में काफी पॉपुलर हो रही है। इसमें 109.7cc BS6 एमिशन इंजन दिया गया है। यह 8.7 NM टॉर्क और 8.08 bhp पावर जनरेट करता है। उसमें बेस, ड्रम और डिस्क तीन वेरिएंट उपलब्ध है। तीनो की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 59,742 रुपये, 62,742 रुपये और 65,742 रुपये है।