Triumph Tiger 900 का इंतजार हुआ खत्म, 50 हजार रुपये में कर पाएंगे प्री-बुक

ब्रिटिश प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph Motorcycles की Tiger 900 बाइक का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने इसके इंतजार पर विराम लगाते हुए बाइक के नए वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने यह बाइक खासतौर से उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाई है जिन्हें एडवेंचर्स का शौक है। इसे एडवेंचर मोटरसाइकिल कहा जा रहा है। इसे बुक करने के लिए लोगों को 50,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। इसकी बुकिंग कंपनी ने सभी Triumph डीलरशिप्स पर शुरू कर दी है।

कंपनी ने एक बयान देते हुए कहा है कि वो अपनी टाइगर रेंज के प्रोडक्टस के साथ देश में प्रीमियम एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट का नेतृत्व कर रही है। नई Tiger 900 तीन ट्रिम्स के साथ आती है जिसमें Rally Pro, Rally और GT शामिल हैं। Triumph ने कहा है कि Rally pro बाइक में राइडर मोड और कस्टमाइजेशन जैसे विकल्प दिए गए हैं। एंट्री लेवल GT की सीट की हाइट कुछ कम है। Triumph Motorcycles इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारूक का कहना है कि नई Triumph Tiger के साथ इस सेगमेंट में वो एक नया बेंचमार्क सेट करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि कंपनी Tiger 900 को मई में लॉन्च करने वाली थी लेकिन अब इसे जून में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वो प्री-बुकिंग्स के जरिए यह देखेंगे कि यूजर्स के बीच यह बाइक किनती लोकप्रिय है।

अब बात करते हैं पावर और स्पेशिफिकेशन की। इस बाइक में 799 cc से 888 cc का इंजन दिए जाने की उम्मीद है। यह 87 Nm की पावर 7250 Rpm पर और 93.9 Hp की पावर 8750 Rpm पर जेनरेट कर सकेगा। Tiger 900 दो वेरिएंट्स Rally और GT में पेश की जा सकती है। Tiger 900 GT की बात करें तो यह एक ऑन रोड वेरिएंट है। इसकी सीट भी कम ऊंची है। साथ ही इसमें एलॉय व्हील और कम ऑफ रोडिंग के इक्विपमेंट्स भी शामिल किए जा सकते हैं। Tiger 900 Rally की बात करें तो यह एक ऑफ रोड बेस्ड वेरिएंट है। इसमें वायर स्पॉक एलॉय व्हील, अधिक ऑफ रोडिंग इक्विपमेंट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसकी सीट ऊंची है।