धूल-मिट्टी हमारी त्वचा के लिए कितनी हानिकारिक होती हैं ये तो हम सभी जानते हैं। इससे त्वचा पर काफी खराब असर पड़ता है। इससे त्वचा काफी मुरझा-सी जाती है। ऐसे में आपको अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना होता है। आपकी त्वचा को कुछ खास कुदरती पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इन तत्वों के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये आपको आपके घर में ही मिल जाएंगे। अपनी स्कीन में कुदरती निखार के लिए आप घर पर फेशियल का सामान बना सकते हैं जो गर्मियों में आपकी स्कीन को बेहद खूबसूरत बना देगा।
1. पहला फेशियल है खीरे और टमाटर का। यह आपकी त्वचा को साफ करता है। साथ ही रोम छिद्रों को भी बंद करने में मदद करता है। इसमें एस्कॉर्बिक एसिड और कैफेइक एसिड मौजूद होता है। इससे आंखों के नीचे पड़े काले घेरे कम हो जाते हैं। वहीं, टमाटर की बात करें तो इससे स्कीन ऑयल संतुलित रहता है। इस फेशियल के लिए आपको एक टमाटर को काटना होगा। फिर हल्के हाथों से चेहरे पर मलें। इसे गोलाई में ही चेहरे पर लगाएं। फिर खीरें को कद्दूकस करें और इसे 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। फिर एक तौलिया से चेहरे को डैब यानी थपथप कर सुखा लें। इसे हफ्ते में दो बार करें।
2. बनाना वंडर फेशियल चेहरे को मॉश्यचराइज करता है। साथ ही चेहरे पर निखार भी लाता है। इसके लिए केले का एक टुकड़ा लें। इसे शहद के साथ अच्छे से मिलाएं। इससे चेहरे और गर्दन पर 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
3. पीच फेशियल चेहरे से लाइन्स यानी झुर्रियों को कम करता है। इसमें अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (एएचए) पाया जाता है जो त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है। पीच के गूदे को पके हुए ओटमील या दही के साथ मिलाएं। इसके बाद चेहरे पर नीचे से ऊपर की ओर 5 मिनट तक मसाज करें। फिर 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर चेहरा धो लें।