Motorola Edge+ भारत में सेल के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने कुछ समय पहले Motorola Edge+ हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन की भारत में प्री-बुकिंग्स शुरू की गई थीं। अब इस फोन की सेल शुरू हो गई है। इस फोन को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया गया है। इस फोन के साथ कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो कि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है।

Motorola Edge+ की कीमत और ऑफर डिटेल्स: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में भारत में पेश किया गया है जिसकी कीमत 74,999 रुपये है। यह वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस फोन को स्मोकी सांगरिया और थंडर ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। अगर यूजर्स इस फोन को ICICI bank के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीददते हैं तो उन्हें 7,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही फोन को ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकेगा।

Motorola Edge+ के फीचर्स: इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से लैस है। साथ ही फोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्राइड 10 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही इसमें 5W वायरलेस रिवर्स पावर शेयरिंग सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है।

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मौजूद है। वहीं, इसके बाकी के दो कैमरे 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।