Car Care Tips गर्मी में कार टायर की केयर कैसे करे
हमेशा टायर में सही एयर प्रेशर साथ ही सफर करे |
ओवरलोडिंग पर कार ड्राइव न करे |
टायर घिस जाने या पुराने हो जाने पर समय से चेंज करवाए
हमेशा लोग दुविधा में रहते है की टायर में नाइट्रोजन या ऑक्सीजन डलवाये |
नाइट्रोजन गैस में ऑक्सीजन उसमें डाइल्यूट हो जाता है।
टायर में नाइट्रोजन होने पर यह ऑक्सीजन के पानी की मात्रा को खत्म कर देती है।
इससे हवा का प्रेशर नियंत्रित रहता है।
टायर लंबे समय तक चलते हैं। कार की माइलेज अच्छी होती है।
यह खराब रास्तों पर रिम को नुकसान पहुंचाने से रोकती है।
TATA डबल CNG सिलेंडर वाली कार होने वाली है लांच
Learn more