electric vehicle का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जारहा है |

साथ ही लोगों में EV वाहन की बैटरी लाइफ को ज्यादा करने का चिंता भी सता रहा है |

इन टिप्स को फॉलो करके आप electric vehicle की बैटरी लाइफ को बड़ा सकते है |

सबसे पहले आपको नियमित बैटरी को चार्ज करते रहना चाहिए |

बैटरी को अधिक तापमान की संपर्क में आने से बचाये

हमेसा फ़ास्ट चार्ज के इस्तेमाल से बचे

फ़ास्ट चार्ज में बैटरी जल्दी चार्ज तो होजाती है |

लेकिन बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने के चांस भी ज्यादा होता है |

हमेशा बैटरी को फुल चार्ज करे, इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है |

घर पर आप 240-वोल्ट आउटलेट और लेवल 2 चार्जर इंस्टॉल करें

इससे आपकी बैटरी तेज़ी से चार्ज होगी |

हमेशा बैटरी को 20 प्रतिशत होने से पहले ही चार्जिंग पर लगाए |

यह 3 कार लोग जमकर खरीद रहें है |