चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने आखिरकार भारत में अपना लेटेस्ट हैंडसेट Mi 10 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को पहले चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, फोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।
Xiaomi Mi 10 5G की कीमत:
इस फोन का पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। इसे ग्रीन और ग्रे कलर में पेश किया गया है। इस फोन की प्री-बुकिंग्स शुरू हो गई हैं। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं। वहीं, इस फोन को Mi partner ऑफलाइन रिटेल के जरिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ऑफर्स की बात करें तो इस फोन के साथ HDFC बैंक ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत यूजर्स को 3,000 रुपये तक का कैशबैक उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसके साथ यूजर्स को 10000mAh Mi Wireless पावर बैंक फ्री में उपलब्ध कराया जाएगी जिसकी कीमत 2,499 रुपये है।
Xiaomi Mi 10 5G के फीचर्स:
इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेम्पिंग रेट के साथ पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4780 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड और 10W वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।