कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को कुछ ना कुछ नई सुविधा ऑफर कर रही हैं। ऐसे में टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea ने भी अपने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के डेली 2GB हाई स्पीड डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट उपलब्ध कराया है। यह ऑफर यूजर्स को 7 दिन की वैधता के साथ मिल रहा है। हालांकि, यह अभी तक साफ नही हैं कि यह ऑफर किन यूजर्स को मिलेगा। Vodafone Idea ने 299 रुपये, 499 रुपये, और 699 रुपये प्लान के लिए एक डबल डाटा ऑफर लॉन्च किया था। इसके कुछ दिन बाद ही कंपनी ने यह नया ऑफर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले ही लॉकडाउन के चलते 3 मई तक इनकमिंग काल को फ्री कर दिया था।
इस तरह पता करें ऑफर आपके लिए मान्य है या नहीं: यह ऑफर आपको मिलेगा या नहीं इससे जानने के लिए आप अपने Vodafone और Idea के नंबर से 121363 डायल करें। यहां आपको पता चल जाएगा कि आप इस ऑफर को ले सकते हैं या नहीं। अगर आप एलिजिबल हैं तो आपको कॉन्फॉर्मेशन के लिए मैसेज आ जाएगा। अगर आप इस ऑफर के लिए एलिजिबल नही हैं तो आपको यह संदेश सुनाई नहीं देगा।
कुछ दिन पहले PriceBaba ने एक रिपोर्ट दी थी जिसके अनुसार, अतिरिक्त 2GB हाई स्पीड डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कोलकाता, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और चेन्नई समेत विभिन्न क्षेत्रों में यह प्लान ऑफर किया जा रहा है।
टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea ने कुछ समय पहले डबल डाटा बेनिफिट उपलब्ध कराया था। लॉन्च के समय इस ऑफर को सभी 22 सर्कल में उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, बाद से इसे 14 सर्कल तक सीमित कर दिया गया था। वहीं, अब कंपनी ने अपने डबल डाटा ऑफर को 9 सर्कल्स तक लिमिटेड कर दिया है। साथ ही जहां पहले यूजर्स को 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के प्लान में डबल डाटा बेनिफिट दिया जा रहा था। वहीं, अब इस बेनिफिट को 249 रुपये से हटा लिया गया है। अब यह डबल डाटा ऑफर केवल 399 रुपये और 599 रुपये में ही दिया जा रहा है।