लॉकडाउन के चलते लोग घर पर बैठने के के लिए मजबूर हैं। ऐसे में वो सोशल मीडिया या फिर OTT प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा समय बिताने लगे हैं। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध करा रही हैं जो यूजर्स को कई बेनिफिट्स के साथ दिए जा रहे हैं। टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो ने एक नया प्लान जोड़ा है। इसकी कीमत 401 रुपये है। इसके साथ ही वैसे तो कंपनी डाटा उपलब्ध करा रही है। लेकिन एक ऐसा बेनिफिट भी दे रही हैं जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है।
Airtel का 401 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें यूजर्स को 3 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की खासियत क्या है यह हम आपको यहां बता रहे हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन या जा रहा है। आपको बता दें कि अगर आप Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन लेंगे तो आपको 499 रुपये देने होंगे। लेकिन अगर आप Airtel का 401 रुपये का प्लान लेंगे तो आपको कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है। लेकिन यह प्लान आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है। Disney+ Hotstar VIP पर आप कई स्पेशल सीरीज और Disney के प्रोग्राम्स देख पाएंगे।
इससे पहले Vodafone Idea ने डबल डाटा बेनिफिट उपलब्ध कराया था। लॉन्च के समय इस ऑफर को सभी 22 सर्कल में उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, बाद से इसे 14 सर्कल तक सीमित कर दिया गया था। वहीं, अब कंपनी ने अपने डबल डाटा ऑफर को 9 सर्कल्स तक लिमिटेड कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर