कई यूजर्स ऐसे हैं जो बजट यानी 10,000 रुपये के स्मार्टफोन्स खरीदना पसंद करते हैं। खासतौर से भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स की बात करें तो इनमें से ज्यादातर यूजर्स ऐसे हैं जो 10,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं। इस सेगमेंट के तहत मार्केट में कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। यहां हम आपको इन्हीं विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं। इस लिस्ट में Realme 5i से लेकर Samsung Galaxy M30 तक 3 बेस्ट हैंडसेट मौजूद हैं।
Realme 5i: इस फोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। यह एक्वा ब्ल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
फीचर्स: इसमें 6.52 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1 UI के साथ आता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
Vivo U10: इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,490 रुपये है। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है। इसे थंडर ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
फीचर्स: इसमें 6.35 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
Xiaomi Redmi 8A Dual: इस फोन को दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। इसे स्काई व्हाइट, सी ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
फीचर्स: इसमें 6.2 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।