WhatsApp में अब एक साथ 8 लोग कर पाएंगे ग्रुप वीडियो कॉलिंग, रोलआउट होगा नया फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक खास फीचर रोलआउट करने की तैयारी में है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर बताया है कि वो अगले हफ्ते एक नया फीचर पेश करेगी जिसके तहत WhatsApp वीडियो कॉलिंग में 8 लोग एक साथ जुड़ पाएंगे। यह फीचर यूजर्स को क्वारंटाइन में अपने परिवारवालों और दोस्तों से एक साथ जोड़े रखने में मदद करेगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग लिमिट को डबल करने जा रहा है। इस फीचर को अगले हफ्ते रोलआउ किया जाएगा। इसे एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। देखें कंपनी का ट्ववीट:

इस फीचर की घोषणा कंपनी के सीईओ Mark Zuckerberg ने की है। Mark Zuckerberg ने कहा है कि WhatsApp और Messenger पर कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 700 मिलियन से ज्यादा एक्टिविटीज होती हैं। ऐसे में हमने इसे डबल करने का फैसला किया है। COVID-19 महामारी को देखते हुए इस फीचर की लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है। जल्द ही WhatsApp पर 8 लोग एक साथ वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। इस समय जब लॉकडाउन चल रहा है तब यह फीचर यूजर्स के बेहद काम आएगा।

वहीं, कुछ ही दिन पहले सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Facebook ने Messenger Rooms फीचर को भी पेश किया है। अगर इस फीचर की खासियत की बात करें तो इसमें 50 लोग एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को एक चैट रूम क्रिएट करना पड़ता है। इस रूम का पूरा कंट्रोल होस्ट के पास होता है।

इससे पहले Context Menu फीचर पेश किया गया था। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में iPhone यूजर्स के लिए पेश किया है। इस फीचर के तहत एक Info विकल्प एड किया गया है। यह फीचर Star, Reply, Forward, Copy, और Delete विकल्प के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा। यह फीचर iPhone के WhatsApp बीटा वर्जन 2.20.50.21 पर उपलब्ध है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी भी मैसेज की जानकारी यानी इंफॉर्मेशन को चेक कर पाएंगे।