सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Facebook ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर Off Facebook Activity फीचर को रोलआउट किया है। यह फीचर यूजर्स की हर एक्टिविटी पर नजर रकता है। साथ ही उन्हें ट्रैक भी करता है। यह फीचर यूजर की ऐप में बाई रिफॉल्ट इनेबल रहता है। इस फीचर के जरिए आपके फोन में मौजूद हर वो ऐप जिसे आप ऑन करेंगे, उसकी एक्टिविटी ट्रैक हो जाएगी। इससे यूजर्स की निजी जानकारी को चुराना भी आसान हो गया है। आपकी वो सभी जानकारी जिसे आप शेयर नहीं करना चाहते हैं, हैकर्स तक आसानी से पहुंच जाती है। हालांकि, आप इसे ऑफ भी कर सकते हैं। यहां हम आपको इस फीचर को डिसेबल करने का तरीका बता रहे हैं।
इस तरह डिसेबल करें Off Facebook Activity फीचर:
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में मौजूद Facebook ऐप पर जाना होगा। इसके बाद दायीं तरफ दी गई मेन्यू विकल्प पर जाएं।
- यहां कुछ नीचे स्क्रॉल कर आपको Settings & Privacy का विकल्प दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको सेटिंग्स का विकल्प दिखाई देगा इस पर टैप करें।
- फिर आपको अकाउंट सेटिंग्स, सिक्योरिटी, प्राइवेसी, Your Facebook information, एड्स, स्टोरीज, नोटिफिकेशन्स, शॉर्ट-कट्स, न्यूज फीडिंग सेटिंग्स और मीडिया एंड कॉन्टैक्ट सेटिंग्स जैसे ऑप्शन्स दिखाई देंगे। इनमें से आपको Your Facebook information पर टैप करना होगा।
- इसके अंदर आपको Off Facebook Activity का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप कर दें।
- यहां आपको वो सभी ऐप्स दिखाई देंगी जिनके पास Facebook के अलावा आपके फोन का एक्सेस है।
- यहां नीचे की तरफ एक विकल्प दिया गया होगा। इसमें से clear history पर टैप कर दें। साथ ही Off Facebook Activity को भी clear कर दें।
- इसके बाद आपसे आपका अकाउंट पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा। पासवर्ड डालने के बाद हिस्ट्री क्लियर हो जाएगी।
- इसके बाद आप more options पर टैप कर दें। इसके बाद नीचे दिए गए मैनेज Future Activity पर टैप करें।
- इसके बाद Future of Facebook Activity को डिसेबल कर दें।
- इसके बाद आपसे एक कंर्फमेशन पूछी जाएगी। इसके बाद आप Turn Off पर टैप दें। इससे यह डिसेबल हो जाएगा।