Nothing Phone (1) ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ भारत में हुआ लॉन्च जाने क्या यह बजट फ़ोन है ?

Nothing Phone (1) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन का इंतजार यूजर्स पिछले काफी समय से कर रहे थे। इसे भारत समेत कई अन्य मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। यह Nothing कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इस फोन को ट्रांसपेरेंट बैक के साथ पेश किया गया है। इसमें Glyph इंटरफेस के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें LED स्ट्राइप्स हैं। फोन में OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। साथ ही 4500mAh की बैटरी भी दी गई है। तो चलिए जानते हैं Nothing Phone (1) की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता।

Nothing Phone (1) की कीमत और उपलब्धता: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। इसका एक और हाई एंड वेरिएंट हैं जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 38,999 रुपये है। इसकी सेल 21 जुलाई शाम 7 बजे से आयोजित की जाएगी। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आयोजित हो जाएगी। यह ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

इन 5 बेहतरीन ट्रिक को अपनाकर smartphones गरम होने की परेशानी से पाएं छुटकारा

जिन यूजर्स ने Nothing Phone (1) के लिए प्री-ऑर्डर किया था उनके लिए इस फोन की कीमत क्रमश: 31999 रुपये, 34999 रुपये और 37999 रुपये होगी। इसके साथ ही कंपनी फोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए कुछ ऑफर्स भी दे रही है। इसमें 2,000 रुपये का एचडीएफसी इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ 3 और 6 महीने की ईएमआई (क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (ईएमआई) पर शामिल हैं। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Nothing Phone (1) के फीचर्स: इसमें ड्यूल-सिम (नैनो) सपोर्ट मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी + ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। Nothing Phone (1) के डिस्प्ले फीचर्स में HDR10+ सपोर्ट, 402 ppi पिक्सल डेनसिटी और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ SoC से लैस है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका एक सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। यह सोनी IMX766 सेंसर है जिसका अपर्चर ƒ/1.88 है। दूसरा 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। यह अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। Nothing Phone (1) में पैनोरामा नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, सीन डिटेक्शन, एक्सट्रीम नाइट मोड और एक्सपर्ट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में ƒ/2.45 अपर्चर लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है।

Nothing Phone (1) में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W क्यूई वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

source