लॉकडाउन के बाद लॉन्च होंगी ये 4 शानदार Cars, जानें क्या हो सकती हैं खासियतें

Coronavirus लॉकडाउन के चलते देश में हर काम रुक गया है। ऑटो इंडस्ट्री के काम काज पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में ऑटो मैन्युफैक्चरिंग और वर्क शॉप के साथ-साथ गाड़ियों की लॉन्चिंग पर भी रोक लग गई है। लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद कंपनियां अपनी ब्रांड न्यू कारें लॉन्च करने का प्लान कर रही हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 4 दमदार गाड़ियों के बारे में, जो लॉकडाउन के बाद लॉन्च हो सकती हैं। अगर आप लॉकडाउन के बाद कोई शानदार गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन अपकमिंग कारों पर डालें एक नजर।

Honda City:

भारतीय अपर मिडल क्लास लोग बजट लक्सरी कार लेना पसंद करते हैं। इस गाड़ी का इंतजार लोग पिछले काफी समय से कर रहे हैं। यह गाड़ी इस वर्ष मार्च-अप्रैल में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब इसको मई-जून 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी मोडिफाइड वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगी। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।

Mahindra Thar:

Mahindra Thar की लोकप्रियता एक अलग ही लेवल पर है। यह गाड़ी युवा वर्ग के लोगों को काफी आकर्षित करती है। इसका SUV लुक, ऑफ रोड फीचर, दमदार इंजन लोगों को काफी पसंद आता है। यह गाड़ी भी मार्च-अप्रैल में लॉन्च होने वाली थी लेकिन अब यह जून-जुलाई में लॉन्च की जा सकती है। नई Mahindra Thar में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज डीजल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

Skoda Karoq:

Skoda की यह लोकप्रिय कार मई में लॉन्च की जा सकती है। यह एक 5 सीटर SUV कार है। इसकी कीमत 18 लाख से 25 लाख के बीच होने की उम्मीद है। यह 1.5 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जा सकती है।

MG Hectar Plus:

कंपनी के घोषणा के मुताबिक, MG Hectar Plus को जून में लॉन्च किया जाएगा। इस मॉडल में ग्राहक को 6 और 7 सीटर का ऑप्शन मिलेगा। यह गाड़ी 2.0 लीटर टर्बोचार्ज डीजल इंजन और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। बाजार में इसका मुकाबला महिंदा की XUV500 से हो सकता है।