अगर आप motor insurance policies renewal करना या खरीदना चाह रहे है

तो comprehensive insurance प्लान  को खरीदना फायदे का सौदा है |

comprehensive insurance प्लान केवल तीसरे पक्ष की नुकसान की भरपाई के इलावा  खुद के नुकसान की भी भरपाई मिलती है

comprehensive insurance प्लान में टक्कर से होने वाले नुकसान की भरपाई भी होती है

motor insurance policies किसी तरह से दुर्घटना, चोरी, या किसी प्रकार का प्राकृतिक कारण वाहन को हुए ननक्सन में फाइनेंशियल सहयोग मिलता है

पिछले दो सालों से कोरोना के चलते बहुत लोगों ने motor insurance policies renewal नहीं कराया

जैसा कि देखा जा रहा है पिछले कुछ महीनो से लोग घरों से बाहर निकल रहें है, ऐसे में उनको motor insurance policies renewal जरूर करना चाहिए |

ऐसे में motor insurance policies renewal करने से पहले जाने की किस हालत में कितना मिलता नो क्लेम बोनस |

ऐसे में motor insurance policies renewal करने से पहले जाने की किस हालत में कितना मिलता नो क्लेम बोनस |

अगर ग्राहक नए  motor insurance policies के पहले साल में कोई क्लेम नहीं किया तो अगले साल renew करने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी |

इसी प्रकार दूसरे साल भी अगर कोई क्लेम नहीं है तो renew समय 25 प्रतिशत का छूट मिलेगा |

तीसरे साल नो क्लेम बोनस के तहत 35 प्रतिशत का छूट मिलेगी |

ऐसे ही चौथे साल 45 प्रतिशत और पांचवे साल में 50 प्रतिशत का छूट मिल सकता है |

ऐसे कुछ जानकारी से आप कुछ पैसे बचा सकते है |

और web stories देखने के लिए यहां क्लिक करें